29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : श्रीपुर में दुकान में घुसकर हमलावरों ने दुकानदार व स्टाफ को पीटा, पॉकेट से 40 हजार रुपये भी निकाले

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में शगुन वस्त्रालय में घुसकर दर्जनभर हमलावरों ने दुकानदार व स्टाफ पर रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया. इसमें दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में शगुन वस्त्रालय में घुसकर दर्जनभर हमलावरों ने दुकानदार व स्टाफ पर रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया. इसमें दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में दाखिला कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.

श्रीपुर पुलिस को सौंपी गयी लिखित शिकायत

घायलों में दुकानदार उपेंद्र सिंह, उनका पुत्र प्रवीण चंद्रा तथा महिला स्टाफ अश्विनी श्रीवास्तव उर्फ़ रूपा शामिल हैं. पीड़ित दुकानदार ने इस घटना को लेकर श्रीपुर पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी है. इसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को अचानक दर्जनभर की संख्या में हमलावर हाथों में रॉड लेकर मेरी दुकान के अंदर घुस गये. मैं कुछ समझ पाता कि हमलावरों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. गाली-गलौज का विरोध करने पर हमलावरों ने रॉड से मुझ पर जान लगा हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आये मेरा पुत्र प्रवीण चंद्रा को भी उक्त हमलावरों ने बेरहमी से पीटा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार ने बताया कि हम दोनों को पिटते देख महिला स्टाफ अश्विनी श्रीवास्तव उर्फ़ रूपा बीच बचाव करने आयी, जिसे हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. दुकानदार ने आरोप लगाया कि उक्त हमलावरों ने उसके पॉकेट से नकद 40 हजार जबरन निकाल लिये. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें