सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के भोज छापर गांव में आयोजित होने वाले रामेश्वर कर्तानाथ महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गयी है. महोत्सव में अब लोगों का इंतजार है. कर्तानाथ मंदिर को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. मंगलवार की शाम को डीडीसी कुमार विवेक निशांत ने कुचायकोट बीडीओ सुनील कुमार मिश्र, सीओ मणि भूषण के साथ पहुंचकर स्टेज से लेकर दर्शकों को बैठने तक के इंतजाम को देखा.
और बेहतर करने का दिया आदेश
इवेंट एजेंसी के द्वारा इस बार तैयारियों की जा रही. वैसे सरोवर का देख कर और बेहतर करने का आदेश दिया. दर्शकों की सुरक्षा से लेकर उनके आने- जाने में कठिनाई नहीं हो, इसका इंतजाम कराने का आदेश दिया. महोत्सव को लेकर मंदिर को भी दिव्य कर दिया गया है. सरोवर, जहां आरती होना है, उसे देख कर उसमें पानी और भरने को कहा गया. तीसरे वर्ष युवा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से भोजछापर में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कर्तानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर पूरे इलाके के लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. यहां पारंपरिक मेले का भी आयोजन होता रहा है.
सुबह से वैदिक मंत्रों से शुरू होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा समापन
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत प्रमुख वीआइपी को आमंत्रित किया है. सुबह काशी से आने वाले आचार्य रुद्राभिषेक करायेंगे. नारायणी नदी से जल भर कर महादेव को अर्पित किया जायेगा. शाम को गंगा आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जबकि समापन पं. बंगाल की माही जैन की टीम करेगी. इस बीच जिले के ख्यातिलब्ध कलाकार सुनील कुमार दुबे से लेकर देश के प्रमुख कलाकार इंदु सोनाली की प्रस्तुति से लोग झूमेंगे. बसंत ऋतु में महादेव के दरबार में अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर हर शख्स को आह्लादित करने की कोशिश कलाकार करेंगे.एक नजर में कार्यक्रम
उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन – संध्या 05:00 – 05:30 बजेगंगा आरती – संध्या 05:30 – 06:15 बजेसुनील कुमार दुबे – संध्या 06:15 – 06:30 बजेसमूह लोक नृत्य, पटना – संध्या 06:30 – 07:00 बजेइंदु सोनाली एवं समूह – संध्या 07:00 – 07:45 बजेमाही जैन एवं समूह – संध्या 07:45 बजे से समापन तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है