34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बेंगलुरु से तीनों युवकों के शव घर पहुंचने पर गम व गुस्से में दिखे लोग, पुलिस रही अलर्ट

Gopalganj News : बेंगलुरु में तीन युवकों की हुई हत्या के बाद मंगलवार को शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मठ गाैतम और पिठौरी गांव में गम और गुस्से के बीच लोगों ने शवों का दाह-संस्कार किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

थावे. बेंगलुरु में तीन युवकों की हुई हत्या के बाद मंगलवार को शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मठ गाैतम और पिठौरी गांव में गम और गुस्से के बीच लोगों ने शवों का दाह-संस्कार किया. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. वहीं, पटना हवाई अड्डा से प्रशासन की देखरेख में विशेष एंबुलेंस से तीनों के शवों को थावे लाया गया, जहां उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच लाये गये शव

डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंचदेवरी के विकास कुमार, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिधवलिया के अमित कुमार सिंह और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी थावे के पूर्णमणि प्रजापति के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे एबुलेंस से युवकों का शव लाकर परिजनों को सौंप दिया गया. रामाधार यादव का सबसे बड़ा पुत्र 21 वर्षीय राधेश्याम यादव शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक अपने तीन भाइयों में बीरबल और गोलू से सबसे बड़ा था. दो बहनें हैं, जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी है. बेंगलुरु के सरजापुर में प्लंबर का कार्य तीन वर्षों से करता था. वह पैसा कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. अपने घर से छह माह पहले काम पर गया था. वहीं, द्वारिका राम के तीन बेटों में दूसरे नंबर का पुत्र 20 वर्षीय मृत अंशु राम था. उसकी एक छोटी बहन है. पिछले तीन वर्षो से रहकर प्लंबर का कार्य करता था. जनवरी माह में घर से काम पर गया था. इन दोनों को पिठौरी गांव के ही सोनू कुमार राम और सुधीर कुमार राम ने पाइप से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

बहन का फोन उठाने पर बढ़ा था विवाद

दोनों आरोपित आपस में मामा-भांजा हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित सोनू कुमार राम की बहन का फोन आया, जिसको राधेश्याम यादव ने उठा लिया. इसको लेकर सोनू कुमार राम और भांजा सुधीर कुमार राम ने पाइप से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दोनों युवकों का शव पहुंचने के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दोनों के शवों को थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, एएसआइ नीरज कुमार पांडेय ने पुलिस बल की मौजूदगी अंतिम दाह-संस्कार कराया.

मठ गौतम में दीपू का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

थावे. स्थानीय थाने के मठगौतम गांव में मंगलवार को बेंगलुरु से दीपू साह का शव पहुंचने परिजनों में कोहराम मच गया. दीपू साह पिठौरी गांव के दो युवकों के साथ बेंगलुरु में काम करने गया था, वहां होली के दिन हुई पार्टी के दौरान उसकी भी हत्या कर दी गयी. परिजनों के अनुसार बेंगलुरु पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सुधीर कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपित सोनू कुमार राम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. दीपू का शव दरवाजे पर देखते ही उसकी मां सुनीता देवी दहाड़ मारकर रोने लगी.दीपू कुमार साह ओम प्रकाश साह के दो बेटे में छोटा पुत्र था. पिता विदेश में रहकर कार पेंटर का काम करते हैं. मृत युवक पहली बार दो मार्च को मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु के सरजपुर में गया था. बड़े भाई विवेक कुमार साह तथा एक बहन पूजा देवी बतायी जाती है. थानाध्यक्ष हरे राम कुमार के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच मृत युवक का अंतिम दाह-संस्कार कर दिया गया. वहीं दरवाज़े पर सांत्वना देने के लिए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, भुट्टो जवाहर सिंह सहित काफी संख्या में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel