गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को कुचायकोट, भोरे , कटेया थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 35 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन बाइकों को जब्त किया. कुचायकोट थाना के कोन्हवां मोड़ के समीप वाहन जांच के 23 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तीनों तस्करों की पहचान वैशाली जिले के करताह थाना के करताह गांव के निवासी प्रदीप कुमार, प्रियांशु कुमार, आदित्य कुमार के रूप में की गयी. वहीं कटेया थाने के भागीपट्टी गांव के समीप टीम ने चार लीटर देसी शराब के साथ संदीप कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने भोरे थाना के भोर डेरवा टोला गांव के समीप आठ लीटर विदेशी शराब के साथ अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक में बताया कि गिरफ्तार पांचों तस्करों को जेल भेज दिया गया.
भोरे में नहर किनारे बोरे में मिली 36 लीटर शराब, एक गिरफ्तार
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरौटा नहर साइफन के पास पुलिस ने 36.025 लीटर शराब बरामद की है. यह शराब एक प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गयी थी. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा तस्कर मोटरसाइकिल के साथ फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलदेवा निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं, फरार आरोपित की पहचान मदरवानी गांव के संतोष यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है