34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बराैली में जूता-चप्पल के गोदाम में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Gopalganj News : मुख्य बाजार क्रांति चौक के पास स्थित एक जूते-चप्पल के गोदाम में आग लग गयी, जिससे दुकानदार को करीब 50 हजार का नुकसान बताया गया है.

बरौली. मुख्य बाजार क्रांति चौक के पास स्थित एक जूते-चप्पल के गोदाम में आग लग गयी, जिससे दुकानदार को करीब 50 हजार का नुकसान बताया गया है. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है क्योंकि जिस गाेदाम में आग लगी, उसमें बिजली आदि भी नहीं है और दुकानदार राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि पूजा के लिए जलाये जाने वाले दीपक को खुद ही बुझा कर रोजाना जाते हैं. घटना मंगलवार देर शाम की है.

मकान मालिक ने दी सूचना

आग लगने की जानकारी दुकानदार को तब हुई, जब मकान मालिक ने गोदाम से धुआं निकलते देखा. उसने इसकी सूचना तत्काल दुकानदार को दी. चूंकि दुकान से गोदाम कुछ दूरी पर है, इसलिए दुकानदार कभी-कभार ही वहां जाते हैं. घटना की सूचना पर दुकानदार गोदाम पर पहुंचे, तो देखा कि गोदाम के दरवाजे पर आग लग गयी है तथा बरामदे में रखे कार्टन तथा जूता-चप्पल आदि जल रहे हैं.

आग गोदाम के अंदर जाने से बची

दुकानदार तथा आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और किसी ने दमकल को भी इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया और आग गोदाम के अंदर तक जाने से रुक गयी, नतीजतन अपेक्षाकृत नुकसान कम हुआ. फिर भी करीब 50 हजार रुपये के जूते-चप्पल जल जाने की बात बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें