10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : डीएम के निरीक्षण में शिक्षा विभाग के ओएस मिले गायब, तो एक साल से नहीं आया कर्मी

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार गुरुवार को अचानक शिक्षा विभाग में पहुंच गये. यहां पहुंचते ही एक्शन मोड में आ गये. डीइओ कार्यालय, डीपीओ स्थापना के कार्यालय समेत अलग- अलग संभागों के सभी कार्यालयों की एक- एक कर के जांचा. डीएम की नजर जहां पड़ी, वहीं गड़बड़ी मिली.

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार गुरुवार को अचानक शिक्षा विभाग में पहुंच गये. यहां पहुंचते ही एक्शन मोड में आ गये. डीइओ कार्यालय, डीपीओ स्थापना के कार्यालय समेत अलग- अलग संभागों के सभी कार्यालयों की एक- एक कर के जांचा. डीएम की नजर जहां पड़ी, वहीं गड़बड़ी मिली. जांच के दौरान ओएस समेत कर्मी अनुपस्थित मिले, जिन पर अब कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

कर्मियों को आइकार्ड लगाकर काम करने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान मिले कर्मियों को डीएम ने हमेशा आइकार्ड लगाकर काम करने का निर्देश दिया. डीएम के शिक्षा विभाग में अचानक पहुंचने से हड़कंप मचा रहा. डीएम सबसे पहले डीइओ के चैंबर में पहुंचे, जहां डीइओ योगेश कुमार मौजूद थे. उनके साथ बगल के तीनों कार्यालय में एक-एक करके जांच की. विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया.

कई कर्मियों से की पूछताछ

उपस्थिति पंजी के अवलोकन के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद बुनियादी विद्यालय की बिल्डिंग में स्थित डीपीओ स्थापना के कार्यालय पहुंचे, जहां डीपीओ मौजूद नहीं थे. स्थापना के अलग-अलग कमरों में चल रहे तीन कार्यालयों में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की. बगल में स्थित योजना लेखा के कार्यालय में डीपीओ मुकेश कुमार से पूछताछ की. कार्यालय में कितने कर्मी कार्यरत हैं और कौन-कौन मौजूद हैं. सबको बुलाया और पूछताछ की. मौजूद कर्मियों से कहा कि प्रतिदिन आइकार्ड लगाकर रहें और कार्यालय में समय से आकर अपना कार्य करें.

गायब कर्मी पर कार्रवाई की अनुशंसा

शिक्षा विभाग के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि कर्मी शशि कुमार गिरि पिछले एक वर्ष से गायब थे. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आरडीडीइ को पत्र भेजा गया है. कार्यालय अधीक्षक राज किशोर श्रीवास्तव अनुपस्थित थे. वहीं उमेश मांझी उपस्थित थे, लेकिन उपस्थिति पंजी में उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं थी. वरुण दीक्षित बिना सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित पाये गये. कमलेश पाठक भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मियों पर डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.

लाइब्रेरी में बच्चों को पढ़ते देख प्रसन्न हुए डीएम

शिक्षा विभाग की जांच के दौरान डीएम ने उसी परिसर में स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. वहां बच्चों को पढ़ते देख डीएम खुश हुए तथा छात्रों से बात भी की. पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बताया की लाइब्रेरी में उन्हें वाइफाइ की सुविधा मिल जाये, तो बेहतर होगा. इस पर डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया. डीइओ ने जल्द ही वाइफाइ लगवाने की बात कही. कुछ छात्रों ने शुद्ध पेयजल की समस्या भी बतायी. इस पर डीएम ने पानी की टंकी को भी जाकर देखा और आरओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

खनन विभाग में भी किया निरीक्षण

शिक्षा विभाग में जांच के बाद डीएम उसी परिसर में स्थित खनन विभाग के कार्यालय पहुंच गये. वहां पता चला कि खनन पदाधिकारी मौजूद नहीं है. डीएम ने कहा कि बात उनकी ड्यूटी गोपालगंज में ही है. इसके बाद उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. इसमें कई कर्मियों के अटेंडेंस संदिग्ध मिले. कार्यालय में मौजूद कर्मियों से अनुपस्थित कर्मियों की अनुपस्थिति का कारण पूछा तथा लिखित कारण बताने का निर्देश दिया.

कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर सफाई नहीं होने पर जतायी नाराजगी

डीएम जब शिक्षा विभाग की जांच कर निकल रहे थे, तो उनकी नजर परिसर में स्थित जननायक कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पर पड़ी. वह प्रतिमा के पास गये और साफ-सफाई की कमी देख नाराज हो गये. डीइओ से कहा कि सभी कार्यालय चमक रहे हैं, लेकिन इसी परिसर में स्थित महापुरुष की प्रतिमा पर धूल पड़ी हुई हैं. प्रतिमा की साफ- सफाई के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel