17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…, चारों ओर दिखी भक्ति की पराकाष्ठा

Gopalganj News : देश-विदेश के धार्मिक स्थलों की अनुकृति के पंडाल, मनमोहक लाइटिंग, देवी की आकर्षक प्रतिमाएं और हर तरफ लाउडस्पीकर व साउंड पर चल रहे देवी गीत लोगों को रोमांचित कर रहे हैं. जिले में दुर्गापूजा का उत्साह और आकर्षण अपने चरम पर पहुंच गया है.

गोपालगंज. देश-विदेश के धार्मिक स्थलों की अनुकृति के पंडाल, मनमोहक लाइटिंग, देवी की आकर्षक प्रतिमाएं और हर तरफ लाउडस्पीकर व साउंड पर चल रहे देवी गीत लोगों को रोमांचित कर रहे हैं. जिले में दुर्गापूजा का उत्साह और आकर्षण अपने चरम पर पहुंच गया है. जिले के साथ पड़ोसी जिलों से भी श्रद्धालु पंडाल, प्रतिमा और मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भगवती के दर्शन के लिए हर कदम पंडालों की ओर बढ़ रहा था. शाम ढलते ही पूरे शहर की रौनक बढ़ गयी. हर तरफ माता रानी के विविध रूप लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. देश-विदेश के धार्मिक स्थलों की अनुकृति के बनाये गये पंडाल दुर्गा पूजा की भव्यता बढ़ा रहे हैं. श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए बेहतर तरीके से पार्किंग और पंडालों को सजाया गया है. छात्र दल, सिंहासिनी दल समेत अन्य दलों के पंडाल व प्रतिमाएं आने वाले लोगों को आकर्षित कर रही हैं. शहर के बंजारी, स्थित न्यू राज दल के भव्य पूजा पंडाल को देखने के लिए इस बार भी दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां सेल्फी लेने के लिए भव्य सजावट की गयी है. पूजा समिति ने भी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है. मेले में आने वाले भक्त यहां माता के दर्शन के लिए जरूर पहुंच रहे हैं. शहर में मौनिया चौक, शिवाजी चौक, सिनेमा रोड में मंदिर की सजावट आकर्षक है. इधर, बरौली बाजार में बनीं प्रतिमाओं में आये श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूजा समिति की ओर से भी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. मांझा बाजार में स्थापित मां की प्रतिमा देखने के लिए जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं दुर्गा मंदिर में भक्तों की आस्था पराकाष्ठा पर है. ब्रह्मस्थान के पास सजी मां की प्रतिमा तथा हजियापुर में महाराजा दल का पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जादोपुर रोड में बनाया गया आकर्षक पंडाल आकर्षण का केंद्र बना है, तो मां की भव्य प्रतिमा भी दिव्य है. हजियापुर रोड में न्यू प्रकाश दल की ओर से बनायी गयी प्रतिमा काफी भव्य है. छात्र दल की तरफ से की गयी सजावट लोगों का मन मोह रही है. हजियापुर में पंडाल के साथ मां की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं का मन मोह रही है. हजियापुर में ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बनायी गयी चैतन्य देवियों की झांकी मन मोह रही है. बस स्टैंड में केदारनाथ मंदिर के स्वरूप में बने पंडाल के अंदर मां की प्रतिमा मनोहारी है. शहर में जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन महाष्टमी से शहर में पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. ग्रामीण इलाकों से लोग पंडाल को देखने पहुंचने लगे हैं. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह भंडारे का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. बंजारी रोड, सिनेमा रोड, चंद्रगोखुल रोड, बस स्टैंड के समीप पूजा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया ागया है. व्यवसायियों तथा समाजसेवियों ने भी कई जगह भंडारे का आयोजन किया. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हलवा पुरी आदि का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी दिवाकर तिवारी ने बताया कि बंजारी रोड में विश्वकर्मा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel