गोपालगंज. हम बिहार की गौरव गाथा को आगे बढ़ायेंगे. बिहार के सभ्यता और संस्कृति का परिचय लोगों से कराते हुए देश भर में अपना परचम लहरायेंगे. यह संकल्प था स्कूली छात्र-छात्राओं का. शहर के आंबेडकर भवन में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का समापन सोमवार को हो गया. अंतिम दिन अलग-अलग विधाओं में प्रतिभा दिखाने वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य मंच से सभी विजेता प्रतिभागियों ने एक साथ जय बिहार का नारा लगाया और संकल्प लिया कि हम अपने-अपने क्षेत्र में बिहार की शान को बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
अलग-अलग वर्गों के छात्र-छात्राएं हुए
पुरस्कृत
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आये डीडीसी कुमार निशांत विवेक, डीइओ योगेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी को शशिकांत आर्य, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राजन कुमार, डीपीओ एमडीएम ब्रजेश कुमार ने छात्रों को पुरस्कृत किया. पुरस्कार मिलने के बाद छात्र-छात्राएं उत्साहित थे. यह पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध, रंगोली, पेंटिंग और वाद- विवाद प्रतियोगिता के लिए दो अलग-अलग वर्गों में दिया गया. कक्षा 6 से 8 तक के छात्र- छात्राओं को जूनियर वर्ग में प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को सीनियर वर्ग में पुरस्कार मिला. डीइओ ने बताया कि टॉप थ्री वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर दिया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट दिया जायेगा, जो सभी बीआरसी पर भेजा जा रहा है.
वाद- विवाद प्रतियोगिता में खुशी रही अव्वल
रविवार को सबसे अंतिम में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका रिजल्ट देर शाम जारी हुआ. उन्नत बिहार- विकसित बिहार विषय पर आयोजित इस वाद- विवाद प्रतियोगिता में जिले के दर्जनों सरकारी प्राइवेट स्कूल के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. जारी परिणाम में सीनियर वर्ग में डीएवी प्लस टू स्कूल की 12वीं की छात्रा खुशी कुमारी विजेता बनी. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे के छात्र दिव्यांश को दूसरा स्थान तथा ब्यूटी कुमारी को तीसरा स्थान मिला.
इन छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार
रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अपग्रेड हाइस्कूल कन्या की नैंसी कुमारी, एसएस बालिका स्कूल की अंजलि कुमारी तथा राज नारायण स्मारक कन्या विद्यालय की तनुश्री ओम, जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खुशी और टीम, राजकीय मध्य विद्यालय झझवा की गुड़िया कुमारी तथा ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल की ज्योति कुमारी, पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर के अनूप उपध्याय, सांखे रामदास के राजकुमार बैठा तथा सिरसा की प्रिया कुमारी, जूनियर वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपालगंज की आंचल कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे के आयुष कुमार तिवारी तथा ओशनिक माइंड स्कूल की श्रेया कुमारी, निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय अहियापुर की सिद्धि तिवारी, ओशनिक माइंड स्कूल की अक्षिता तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कुचाययकोट की छात्र अनिकेत कुमार, सीनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन बाजार की आकृति पांडेय, प्लस टू कॉपरेटिव उच्च विद्यालय की छात्रा निभा कुमारी तथा अपग्रेड हाइस्कूल मूड़ा मकसूदपुर की पल्लवी कुमारी को पुरस्कार मिला.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. गणेश वंदना के लिए सरस्वती संगीत कला केंद्र की वेदिका अग्रवाल, सरम्या सुगंधा तथा रूही सम्मानित हुईं. विद्यापति की रचित जय जय भैरवी.. गीत के लिए विपुल सागर को सम्मान मिला. चैती गीत सुतल पिया के जगावे.. के लिए जूही कुमारी, मिथिला नगरिया निहाल संखिया.. पर नृत्य के लिए एकता और रौनक सम्मानित हुए. इसके अलावा आशीष कुमार, मुकुंद श्रीवास्तव, अभिजीत शौर्य आदि को सम्मान मिला. कोरियोग्राफर सुजीत सावंत के निर्देशन में आयी डांस एकेडमी की टीम को भी बेहतर प्रस्तुति के लिए पुरस्कार मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है