गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता व एसपी अवधेश दीक्षित की उपस्थिति में जिला सभागार कक्ष में नीलामपत्र वाद से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा द्वारा नीलाम पत्रवाद के प्रभावी निस्तारण, जिसमें मुख्य रूप से नोटिस तामिला के लिए प्रभावी रणनीति की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन 3:00 बजे तक नोटिस प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे और 3:00 बजे के बाद सहायक नोडल पदाधिकारी प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे.
नोटिस देने वक्त एक गवाह के हस्ताक्षर जरूरी
प्रतिदिन कितनी राशि की वसूली हुई, इसकी भी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 22000 करोड़ की बकाया राशि है, जिसमें कितना जमा हो गया है का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएं. बैठक के दौरान स्थापना उपसमाहर्ता संजीव कुमार द्वारा नोटिस तामिला करने के सभी प्रोविजन की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तामिला करने के क्रम में एक गवाह का भी हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं परिवार में पुरुष सदस्यों की अनुपस्थिति की स्थिति में महिला को नोटिस नहीं देना है. यदि महिला स्वयं देनदार है, तभी उसको नोटिस उपलब्ध करायेंगे.
तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी
वहीं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन व अपर समाहर्ता सह जिला लोक लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी, अभिषेक कुमार चंदन द्वारा नोटिस तामिला कराने वाले सभी बिंदुओं पर सभी प्रकार की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही कोर्ट फीस संबंधित सवालों के भी जवाब दिये गये.
मामलों के निबटारे को लगाये जायेंगे और 40 अधिकारी
डीएम ने नीलाम पत्रवाद को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए इसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का निर्देश दिया. इसके लिए 66 सर्टिफिकेट अफसर का चयन किया गया था और अभी लगभग 40 और सर्टिफिकेट ऑफिसर का चयन किया जायेगा. इनकी जिम्मेदारी चरणबद्ध तरीके से इसकी सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करना होगा. डीएम ने बताया कि इसमें नोटिस का तामिला अहम है. बीडीओ इस पर प्रभावशाली निगरानी रखेंगे. इसमें त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें सभी लोग जुड़ना सुनिश्चित करेंगे.
10 दिनों तक लगातार नोटिस भेज कराया जायेगा तामिला
बैठक में डीएम ने कहा कि सुनवाई की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नोटिस निर्गत होना व नोटिस का तामिला होना है. इसके बिना कोई सुनवाई पूर्ण नहीं हो सकती. इसकी महत्ता को देखते हुए लगातार 10 दिन तक नोटिस भेजते हुए उसका तामिला सुनिश्चित करें, इसमें सर्टिफिकेट ऑफिसर नोटिस निर्गत करेंगे. प्रखंडवार वर्गीकृत कर नीलाम शाखा में उपलब्ध करायेंगे और नीलाम शाखा से प्रखंड के संबंधित उपनोडल प्राप्त कर पंचायतवार छांट कर पंचायत स्तर के संबंधित नोडल को उपलब्ध करायेंगे और पंचायत स्तर के नोडल संबंधित व्यक्ति के घर जाकर नोटिस तामिला करायेंगे. इसके बाद तामिला की सूची पुनः अपने प्रखंड में प्रतिवेदित करेंगे और उपनोडल उसे जिला नीलाम शाखा में उपलब्ध करायेंगे. जिला नीलाम शाखा को दायित्व दिया गया कि प्राप्त तामिला कराये गये नोटिस को पुनः सर्टिफिकेट ऑफिसर वाइज छांटकर संबंधित सर्टिफिकेट ऑफिसर को रिसीव कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है