26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : तिलक समारोह में पार्किंग के विवाद में युवक को चेहरे पर पिस्टल सटाकर मारी गोली, रेफर

Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-15 पूरब टोले में शनिवार की रात में तिलक समारोह के दौरान पार्किंग को लेकर हुई झड़प में जमकर फायरिंग हुई.

मीरगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-15 पूरब टोले में शनिवार की रात में तिलक समारोह के दौरान पार्किंग को लेकर हुई झड़प में जमकर फायरिंग हुई. झड़प के दौरान एक युवक को चेहरे पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी गयी. वारदात के बाद तिलक समारोह में अफरातफरी मच गयी. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान जयप्रकाश चौक निवासी दिग्विजय कुमार सिंह के रूप में की गयी.

मौके पर तीन खोखा और कारतूस बरामद

घटना के बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया और बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीन खोखा और कारतूस बरामद किये. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा भी मिला है. एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हुई. वहीं, घटना की एफएसएल टीम ने जांच की. जांच के दौरान ब्लड का सैंपल लिया गया और गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस की एक टीम घायल का बयान दर्ज करने के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना हो गया है.

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट

पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी है. मीरगंज में पुलिस ने एहतियातन गश्ती बढ़ा दी है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए सभी जरूरी कार्रवाई की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सके. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. मामले की जांच अब भी जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

चुनाव लड़ने की तैयारी में था दिग्विजय

गोली लगने से घायल दिग्विजय सिंह मीरगंज के निवासी हैं और कुशवाहा समाज से आते हैं. घटना के पीछे कुछ लोग राजनीति से जोड़कर चर्चा कर रहे थे. मीरगंज में दिग्विजय की ओर से कई सार्वजनिक जगहों पर बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर व होर्डिंग लगाये गये थे. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी, हालांकि राजनीतिक घटना से परिवार और पुलिस ने इन्कार किया है. पुलिस घटना को लेकर एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है.

चार लोगों को पुलिस ने उठाया, पूछताछ शुरू

मीरगंज थाने की पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कार चार संदिग्ध लोगों को उठाया है. मीरगंज पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ का कहना है कि जल्द ही गोली कांड का खुलासा किया जायेगा. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें