19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : विष्णु चीनी मिल में इथेनॉल प्लांट लगाने के लिए खर्च किये जायेंगे 100 करोड़ रुपये

Gopalganj News : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. गोपालगंज में अब तीसरा इथेनॉल प्लांट खुलेगा. विष्णु चीनी मिल में इथेनॉल प्लाइंट लगेगा. गन्ना पेराई सत्र खत्म होते ही काम शुरू हो जायेगा.

गोपालगंज. गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. गोपालगंज में अब तीसरा इथेनॉल प्लांट खुलेगा. विष्णु चीनी मिल में इथेनॉल प्लाइंट लगेगा. गन्ना पेराई सत्र खत्म होते ही काम शुरू हो जायेगा. चीनी मिल में 60 केएल का इथेनॉल प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है. इथेनॉल प्लांट का बजट 100 करोड़ से अधिक का है. टेक्निकल टीम ने प्लांट लगाने का सर्वे किया है. चीनी मिल के पास पर्याप्त जमीन है. सरकार से एनओसी पहले ही मिल चुका है. अब फाइनेंशियल मंथन शुरू हो गया है.

गन्ना किसानों को मिलेगी राहत

इथेनॉल प्लाइंट लगने से गन्ना किसानों को राहत मिलेगी. गन्ना गिराने के साथ ही उनका पेमेंट होगा. लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. गोपालगंज में सोनासती राजापट्टी कोठी, भारत सुगर मिल सिधवलिया के बाद यह तीसरा इथेनॉल प्लांट खुलेगा. चीनी मिल को भी इथेनॉल बेचने में परेशानी नहीं होगी. हर महीने इथेनॉल का पेमेंट होगा, उससे गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी. यह इथेनॉल प्लांट सिरा आधारित मोलासिस से बनेगा. चीनी मिल को अधिक से अधिक गन्ना मिले, तभी इथेनॉल प्लांट चल सकेगा.

2025-26 पेराई सत्र में 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का रहेगा लक्ष्य

चीनी मिल अगले साल 2025-26 पेराई सत्र में 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखेगी, तभी इथेनॉल प्लांट चलाने के लिए सिरा आधारित मोलासिस मिल सकेगा. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि इथेनॉल प्लांट लगाने के लिए चीनी मिल पूरी तरह से तैयार हो चुका है. प्लांट लगाने वाली कंपनी और फाइनेंस करनेवाले बैंक के अलावा टेक्निकल टीम से भी लगातार मंथन चल रहा है.

इथेनॉल प्लांट का काम शुरू होगा : महाप्रबंधक

विष्णु चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने कहा, हम इथेनॉल प्लांट पेराई सत्र के बाद लगाने जा रहे हैं. सिरा आधारित मोलासिस का इथेनॉल प्लांट तैयार होगा. 60 केएल का इथेनॉल प्लांट चलाने के लिए चीनी मिल को 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करना होगा, जिससे 350 लाख क्विंटल माेलासिस निकलेगा, उसी से इथेनॉल तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें