18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों से ही देश में आयेगी समृद्धि : गर्ग

गोपालगंज. कांग्रेस ने अपना 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का आयोजन बसडीला खास पंचायत में किया गया.

गोपालगंज. कांग्रेस ने अपना 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का आयोजन बसडीला खास पंचायत में किया गया. जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान बच्चों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों, दलितों और वंचितों की आवाज रही है. महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों पर चलते हुए कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जो समाज को बदल सकता है और कांग्रेस का संकल्प है कि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी जब उन्हें किताबें, कॉपियां, पेन और अन्य स्टेशनरी सामग्री मिली. इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, अभिषेक शर्मा, जटाशंकर पांडे, नरेश साह, हीरा साह, दिलदार हुसैन, अशोक मांझी, साहेबदीन, मुन्ना साह, अंबिका साह, कन्हैया साह, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel