गोपालगंज. दशहरा मेले में घूमने आयीं चार किशोरियों के लापता होने से सनसनी फैल गयी. अलग-अलग थाना क्षेत्रों के परिजनों ने नगर व अन्य थानों में अपहरण का आवेदन दिया है. पहली घटना भटवा गांव की है, जहां एक किशोरी अपनी सहेलियों के साथ मेला देखने आयी थी. देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई. सहेलियों ने बताया कि कुचायकोट बाजार निवासी अरविंद कुमार के साथ वह घूम रही थी और फिर अलग हो गयी. परिजन युवक के घर पहुंचे लेकिन वह नहीं मिला. दूसरी घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के कररिया गांव की है. यहां भी मेला घूमने आयी एक किशोरी लापता हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उसे रिश्तेदार उमेश कुमार अपने साथ ले गया. इसी तरह मीरगंज से दो किशोरियां भी मेले से लौटकर घर नहीं पहुंचीं. परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

