गोपालगंज. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में लगातार पानी का डिस्चार्ज लेवल बढ़ रहा है. ऐसे हालात में गोपालगंज के दियारा इलाके में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को नदी के बढ़ते जल स्तर पर नजर रखने का निर्देश दिया है. मानव बल को अलर्ट कर दिया गया है, नदी के मीटर गेज से पल-पल की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है. वहीं, संभावित आपदा को लेकर डीएम पवन कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंडों के सीओ व बीडीओ समेत कर्मचारियों को निगरानी रखने और तटबंधों पर 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास है. फिलहाल कोई बाढ़ का खतरा नहीं है, लेकिन नेपाल में हो रही बारिश के बाद जल स्तर बढ़ने की संभावना है. गोपालगंज में छह प्रखंड ऐसे हैं, जो गंडक नदी के इलाके में आते हैं. इनमें कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड में तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी फैलने का खतरा बना हुआ है. शनिवार की शाम को वाल्मीकिनगर बराज से पानी के डिस्चार्ज लेवल की अगर बात करें, तो 60 हजार क्यूसेक के आसपास था, लेकिन रविवार की देर शाम तक जल स्तर दो से ढाई लाख क्यूसेक तक जाने की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

