उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अरना बाजार और पिपराही पुल के बीच सुनसान जगह पर 16 वर्षीय किशोर पर घात लगाकर हमला व लूट के मामले में घटना के 18 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किशोर शिक्षक दिवस के अवसर पर केक खरीदने के लिए बाइक पर थावे बाजार जा रहा था. आरोपितों ने उसे बाइक से खींचकर पास के धान के खेत में ले जाकर जमकर पिटाई की और जान से मारने का प्रयास किया. घायल किशोर के दादा रामाशंकर यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हमलावरों ने किशोर से 22 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन, 25 हजार रुपये का मोबाइल और 45 हजार नकद छीन लिये. गोपालगंज से लौटते समय दादा ने हस्तक्षेप कर किशोर को बचाया. घायल किशोर का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में कराया गया. घटना के 18 दिन बाद पुलिस ने किशोर के दादा की शिकायत पर थाना क्षेत्र के सतकोठवा गांव के मासूम, लुहसी गांव के आदिल, कैफ राजा, एकरार, सोहेल अंसारी और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

