22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान के युवक की हत्या के मामले में पिता ने आठ लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र की कबिलासपुर नहर पुल के समीप रविवार की रात सीवान जिले के बड़हरिया थाने के माधोपुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक विक्की कुमार साह की चाकू मारकर हत्या हुई थी. इस घटना को लेकर मृतक के पिता धर्मेंद्र साह ने दो नामजद और छह अज्ञात समेत आठ लोगों के खिलाफ थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र की कबिलासपुर नहर पुल के समीप रविवार की रात सीवान जिले के बड़हरिया थाने के माधोपुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक विक्की कुमार साह की चाकू मारकर हत्या हुई थी. इस घटना को लेकर मृतक के पिता धर्मेंद्र साह ने दो नामजद और छह अज्ञात समेत आठ लोगों के खिलाफ थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनके पुत्र को गांव के ही नीतीश मांझी और वीरेंद्र मांझी उर्फ सुशील कुमार छह अज्ञात साथियों के साथ मेला दिखाने के बहाने घर से बुलाकर ले गये. रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि तुरकाहा रोड नहर गोपालगंज के पास चाकू से गोदकर विक्की की हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन बुलाकर ले जाने वाले सभी आरोपित फरार हो चुके थे. थावे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने आशंका जतायी है कि नीतीश मांझी, वीरेंद्र मांझी और उनके साथियों ने साजिश के तहत उनके इकलौते पुत्र की हत्या कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद पेशे से शिक्षक हैं और आरोपितों से उन्हें व उनके परिवार को भी जान का खतरा है. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel