बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के गंधुआ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. यहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगी महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी की नसीहत दी गयी. विद्यालय परिवार के क्षेत्रीय भाजपा नेता पूर्व डीआइजी राम नारायण सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और गांधीजी के विचारों व जयंती की महत्ता पर प्रकाश डाला. यहां बताया जाता है कि गांधी जी इस जगह पर आंदोलन के दौरान चंपारण यात्रा के क्रम में आकर जहां ठहराव किये थे. वहीं उनके कहने पर एक मिडिल स्कूल खुला, जो आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधुआ के रूप में स्थापित है. यह गांधी जी से सरोकार रखता है और तीन जिलों की सीमा पर अवस्थित इस विद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है. गांधी जी ने सदैव विभिन्न धर्मो के प्रति सहिष्णुता का संदेश दिया. राष्ट्र के दलित और पीड़ितों की सदैव मदद की. जयंती समारोह के मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक शंकर महतो, प्रधानाध्यापक अरबिंद कुमार सिंह, विद्याभूषण सिंह, मुन्ना प्रसाद, विजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, संजय सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनकी जीवनी से सीख लेने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

