ePaper

Encounter In Bihar: सुबह-सुबह गोपालगंज में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात अजय नट को लगी गोली

26 Jul, 2025 10:08 am
विज्ञापन
Encounter In Bihar between police and criminal in early morning

घटना से जुड़ी तस्वीर

Encounter In Bihar: पुलिस की ओर से लगातार एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. इसी बीच आज सुबह गोपालगंज में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी अजय नट का एनकाउंटर पुलिस ने किया. फिलहाल, अन्य अपराधियों की तलाशी में पुलिस जुट गई है.

विज्ञापन

Encounter In Bihar: बिहार में एक के बाद एक अपराधियों का एनकाउंटर किया जा रहा है. पटना के बाद अब गोपालगंज में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया. शनिवार की सुबह गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार के ईनामी अपराधी को गोली है. वहीं, पैर में दो गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है.

बिहार के साथ यूपी में भी कई मामले दर्ज

बता दें कि, जख्मी अपराधी का नाम अजय नट है, जो सारण के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट का बेटा है. एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक, गिरफ्तार अजय नट पर गोपालगंज, सीवान, सारण के अलावा यूपी में भी 30 से 35 लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के बाद अपराधी को लाई थी पुलिस

बताया जा रहा है कि, मीरगंज थाने की पुलिस अजय नट की गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर हथियार बरामदगी के लिए जा रही थी. इसी दौरान जिगना ढाला के पास अजय नट ने छिपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय नट को पैर में दो गोली लगी और मौके पर ही वह गिर गया.

नट गिरोह की तलाश में पुलिस

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल में घायल अपराधी से पूछताछ करने पहुंचे. एसपी ने कहा कि, अजय नट को गोरखपुर से गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज लाया गया था. अजय नट को लेकर उसके निशानदेही पर हथियार बरामद करने पुलिस जिगना ढाला के पास पहुंची थी, जहां उसने हथियार से फायरिंग कर भागने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस टीम और एसटीएफ इस नट गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

(गोपालगंज से संजय कुमार अभय)

Also Read: CM Nitish Big Gift: सीएम नीतीश आज इन करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, हेलीकॉप्टर से इस जिले में पहुंचेंगे

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें