फुलवरिया. फुलवरिया, भोरे और पंचदेवरी प्रखंडों को जोड़ने वाली श्रीपुर झरही नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन पुल शनिवार की सुबह तेज पानी के दबाव में बह गया. इससे तीनों प्रखंडों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. नदी पर मुख्य पुल निर्माणाधीन है. निर्माण एजेंसी ने समानांतर रूप से वैकल्पिक पुलिया और मार्ग बनाया था, लेकिन मूसलाधार बारिश से झरही नदी उफान पर आ गयी. तेज बहाव के कारण पुलिया के ऊपर चार से पांच फुट पानी बहने लगा और कुछ ही देर में इसका बड़ा हिस्सा टूट गया. पानी के दबाव से दोनों ओर के अप्रोच पथ भी बह गये, जिससे पुल का संपर्क पूरी तरह टूट गया. इसके चलते भोरे प्रखंड के कल्याणपुर, चौतरवां, बभनौली, तिवारी टोला समेत कई गांवों के लोग अब नदी पार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर, गिदहा बैरागी टोला और सोनगढ़वा के ग्रामीण भी प्रभावित हैं. सैकड़ों छात्र-छात्राएं, जो श्रीपुर की ओर से कल्याणपुर स्कूलों में पढ़ने जाते थे, अब नदी पार नहीं कर पा रहे हैं. पुलिया बहने से श्रीपुर सब्जी मंडी पर भी असर पड़ा है. किसान अपनी सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उधर, निर्माणाधीन पुल के पास स्थित प्राचीन मंदिर पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है. ग्रामीणों ने एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा और नदी पार आवागमन शीघ्र बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

