गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में भाजपा नेता के घर के पास शव का दाह संस्कार किये जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. शव लेकर पहुंचे लोगों का भाजपा नेता राजेश वर्णवाल ने विरोध किया, जिससे गहमा-गहमी बढ़ गई. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष परवीन कुमार प्रभाकर व सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि संबंधित भूमि सरकारी रिकॉर्ड में श्मशान के रूप में दर्ज है. ग्रामीणों ने परंपरागत रूप से वहीं दाह-संस्कार होने की बात कही. वहीं भाजपा नेता ने घर के मुख्य दरवाजे के सामने चिता जलाने से स्वास्थ्य और स्वच्छता की समस्या बतायी. अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और दाह-संस्कार की अनुमति दी गयी. भविष्य में विवाद से बचने के लिए जमीन की जांच व सीमांकन की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

