Dhirendra Shastri: देश के प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. इस बार उनका कार्यक्रम गोपालगंज जिले में होगा. यहां बाबा भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित राम जानकी मंदिर में 5 दिनों तक कथा वाचन करेंगे. बागेश्वर बाबा ने खुद अपने फेसबुक हैंडल से इसकी जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि गोपालगंज में उनका कार्यक्रम 6 मार्च से 10 मार्च तक होगा.
बिहार में का बा, बागेश्वर बाबा
बागेश्वर बाबा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हम इस वीडियो के जरिए बिहार के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देना चाहते हैं. हम पांच दिनों तक आपके बीच रहेंगे. गोपालगंज के रामनगर स्थित श्री राम जानकी मठ में हेमकांत शरण महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम होगा. जहां 6 मार्च से 10 मार्च तक हनुमान जी पर पांच दिवसीय चर्चा होने जा रही है. कथा सुनाने का सौभाग्य हमें मिला है. हम एक बार फिर बिहार में बहार लेकर, बिहार में का बा, बागेश्वर बाबा ये चर्चा लेकर पहुंच रहे हैं.’
करो भव्य दिव्य तैयारी – बागेश्वर बाबा
धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो में बिहार के लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा, ‘आओ हम एक नई बयार में चलते हैं, आओ हम बिहार में आते हैं, आओ हम हनुमान जी की बहार में आते हैं, करो भव्य दिव्य तैयारी बिहार वालों आ रहे है मुग्धाधारी.’
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
कार्यक्रम की चल रही भव्य तैयारी
इधर, रामनगर में कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए 60 एकड़ में भव्य पंडाल बनाया जाएगा. मंच के पास हेलीपैड भी बनाया जा रहा है. बाबा बागेश्वर के निवास से मंच तक जाने वाले रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील किया जा रहा है. यहां पहुंचने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए प्रशासन से भी मदद मांगी गई है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव हैं लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरी की दलील
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के कार्यकाल में सबसे बड़ा परिवर्तन इस क्षेत्र में हुआ, नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद बोले मंत्री