CM Nitish Kumar: मंत्री प्रेम कुमार ने नवादा में विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से बिहार में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है. एनडीए की सरकार में साइकिल योजना सहित कई योजनाएं चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है. नवादा जिले में पहली सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण जहां 3,900 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था, वहीं शनिवार को दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 921 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
शिक्षा के लिए जुटाया जा रहा साधन
मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नियुक्ति पत्र समारोह पटना के साथ अन्य कई जिलों में आयोजित किया गया है. पटना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. 2005 से, यानी जब से बिहार में एनडीए की सरकार आई है, तब से केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. बिहार के सभी स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है तथा जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं. यही नहीं, स्कूलों में खेल का मैदान उपलब्ध कराना भी सरकार की प्राथमिकता है.
पीएम और सीएम के नेतृत्व में हो रहा विकास
प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री साइकिल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार देश में पहला राज्य है, जिसने विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराना शुरू किया. इसी तरह छात्रवृत्ति योजना भी चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस लंबे सफर में बिहार पिछड़ जरूर गया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह