थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में रंगदारी की मांग को लेकर एक दंपती की पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में पीड़िता गीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही जयशंकर सिंह उर्फ टिंकू सिंह, संजय सिंह उर्फ काका, राजू सिंह सहित पांच अज्ञात लोग उनके घर पहुंचे और उनसे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की और उनके पति सिपाही सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

