फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के इमिलिया मांझा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक दंपती पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता रीता देवी ने तीन लोगों के खिलाफ फुलवरिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रत्नेश तिवारी सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है. पीड़िता रीता देवी ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वह अपने पति ओमप्रकाश तिवारी और भैंसुर के साथ घर के बरामदे में बैठी थी. इसी दौरान रत्नेश तिवारी सहित तीन लोग लाठी-डंडा और तलवार लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने अचानक हमला बोल दिया. घटना में ओमप्रकाश तिवारी के सिर पर तलवार से वार किया गया. इससे उनका सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. रीता देवी ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने उनके पति के गले से सोने की चेन और पॉकेट में रखे बीस हजार रुपये भी जबरन छीन लिये. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

