गोपालगंज. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जिले में राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा ” को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. शनिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ कमलदेव नारायण शुक्ल और जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार सिंह ने राजवाही गांव से जादोपुर चौक तक कई गांवों में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 29 अगस्त को होने वाली यात्रा में शामिल होने की अपील की. प्रेस वार्ता में डॉ शुक्ल ने बताया कि यह यात्रा 16 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद, गया, शेखपुरा होते हुए 29 अगस्त को गोपालगंज जिले के गांधी महाविद्यालय पहुंचेगी. वहां विश्राम के बाद यात्रा जादोपुर चौक, मौनिया चौक, आंबेडकर चौक, थावे और मीरगंज होते हुए सिवान जिले की ओर जायेगी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोकतांत्रिक मूल्यों और वोटर अधिकारों की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस और महागठबंधन के नेता शामिल होंगे. विशेष रूप से राजद नेता तेजस्वी यादव भी यात्रा में भाग लेंगे. इसके अलावा, डॉ. शुक्ल और रविंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बरइपट्टी पंचायत के बूथ संख्या-एक से 100 से अधिक मतदाताओं के नाम बिना सत्यापन के हटा दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

