हथुआ. श्रीकृष्ण छठियार महोत्सव को लेकर हथुआ के गोपाल मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक निजी विद्यालय के बच्चों ने भव्य प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे. शुक्रवार शाम से लेकर देर रात तक चले इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई, और कलाकारों ने “मेरे घर राम आये “, “नटखट कान्हा “, “गोविंदा आला रे ” जैसे लोकप्रिय गीतों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रसाद काउंटर पर भी अफरा-तफरी मच गयी, क्योंकि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते प्रसाद कम पड़ गया, और काउंटर को बीच में ही बंद करना पड़ा. हालांकि, राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर अव्यवस्थित भीड़ को नियंत्रित किया और व्यवस्था बनाये रखी. इस वर्ष पारंपरिक छठियार महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों को कार्यक्रम से बाहर रखा गया, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने आयोजन को एक अलग ही रंग दे दिया.
महोत्सव में हजारों श्रद्धालु पहुंचे
कटेया. कटेया नगर पंचायत स्थित वैष्णो मठ परिसर में शुक्रवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत केंद्र बना रहा. श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया था. भगवान श्रीकृष्ण के छठियार को लेकर भक्तगण पूरे उत्साह में थे. मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और भजन-कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महंत अनु दास जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई, जबकि रुदल दास जी ने भगवान की भजन-आरती गायी. महिलाओं और श्रद्धालुओं ने पारंपरिक सोहर गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. रात 10 बजे तक सोहर और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर 56 व्यंजनों का प्रसाद तैयार किया गया और एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. कार्यक्रम में शैलेश चौबे, श्याम नारायण प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

