थावे. दुर्गा मंदिर में दर्शन करने आयी एक महिला के गले से अज्ञात चोरों द्वारा चेन चोरी कर ली गयी. यह घटना पांच अक्टूबर की बतायी जा रही है. इसको लेकर महिला ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी करायी है. पटना जिला के राजीव नगर थाना के राजधानी निवास रोड नंबर चार के सामने गांधी नगर आशियाना नगर के विजया लक्ष्मी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने आयी थी. तभी एक अज्ञात महिला ने निकास द्वार के पास मेरे गले में से सोने की चेन निकाल ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरा फुटेज में देखा गया है. इसको लेकर विजया लक्ष्मी ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

