12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में महावीरी अखाड़ा जुलूस में नियम तोड़ने पर 51 नामजद और 200 अज्ञात पर केस दर्ज

थावे. महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर थावे पुलिस ने कार्रवाई की है.

थावे. महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर थावे पुलिस ने कार्रवाई की है. कबिलासपुर बाजार, अमैठी कला, अमैठी खुर्द और इंद्ररवा में आयोजित जुलूस में अश्लील गाने बजाने, डीजे बजाने और खुलेआम नर्तकी नचाने को लेकर थाने में 51 लोगों पर नामजद और लगभग 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ पुष्पराज कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को नियमों का पालन करने और अश्लील कार्यक्रम रोकने का निर्देश दिया था. लेकिन उस समय किसी ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद थावे थाना पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए कार्रवाई की. जिन लाइसेंस धारकों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें कबिलासपुर के कमल साह, अमैठी खुर्द के सचिन कुशवाहा, अमैठी कला के उपेंद्र कुमार वर्मा और इंद्ररवा के डोमा साह शामिल हैं. इनके साथ भगवान पासी, गोरख पासी, मदन पंडित, सिकंदर चौधरी, भरत कुमार, दयाशंकर साह और अमित कुमार सहित 51 लोग नामजद किये गये हैं. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बोलेरो पिकअप, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 48 साउंड बॉक्स, 26 ट्यूटर, नौ एमटी मशीन, 17 स्टेक्चर और 9 हॉर्न जब्त किये. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel