23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाहा नदी में डूबे छात्र का पांचवें दिन मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

सासामुसा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी अच्छे लाल महतो के 15 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार का शव गुरुवार को रामपुर दाऊद गांव के समीप दाहा नदी से बरामद किया गया.

सासामुसा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी अच्छे लाल महतो के 15 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार का शव गुरुवार को रामपुर दाऊद गांव के समीप दाहा नदी से बरामद किया गया. अनमोल का शव यूपी से बुलायी गयी गोताखोर टीम ने पांचवें दिन नदी से निकाला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को अनमोल कुमार नौलखा दाहा नदी में जाल लगाने और नहाने के दौरान डूब गया था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने सीओ को इसकी सूचना दी, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तीन दिनों तक लगातार खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद मुखिया और ग्रामीणों के प्रयास से यूपी से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पांचवें दिन छात्र का शव बरामद किया. वहीं शव मिलते ही मातम छा गया. पिता अच्छे लाल महतो, मां अनिता देवी और छोटे भाई राधेश्याम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बार-बार विलाप कर रही थी कि अरे हमार बबुआ हमरा छोड़ के कहां चल गइल, अब हम केकरा सहारे जिएब. मृत छात्र रामपुर दाऊद हाइस्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था. शव बरामद होने के बाद स्थानीय मुखिया चंद्रकांत सिंह, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा, अनुप्रम, दूधनाथ कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, उमेश महतो सहित कई ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी और गोताखोरों की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel