मांझा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवागत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बद्री विशाल ने जन वितरण प्रणाली के सभी डीलरों के साथ बैठक की. उन्होंने समय पर खाद्यान्न का उठाव और वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, पूर्व आपूर्ति पदाधिकारी अभय कुमार के स्थानांतरण के बाद बद्री विशाल ने पदभार ग्रहण किया है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने सभी डीलरों से परिचय प्राप्त किया और छठ पर्व को देखते हुए लाभुकों को समय से अनाज उपलब्ध कराने पर जोर दिया. साथ ही सभी डीलरों को इ-केवाइसी का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में वितरण व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर डीलर अवधेश प्रसाद, वीरेंद्र चौबे, छोटेलाल चौधरी, चंद्रमा प्रसाद, अली अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

