22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बिहार के इस जंक्शन से चलेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 30 सितंबर से शुरू होगी सेवा

Bihar Train: पूर्वोत्तर रेलवे ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को गोपालगंज के थावे जंक्शन से चलाने की तैयारी की है. इस योजना को मंजूरी भी मिल चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है. उम्मीद है कि इसका परिचालन 30 सितंबर से शुरू किया जाएगा.

Bihar Train: पूर्वोत्तर रेलवे ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को गोपालगंज के थावे जंक्शन से चलाने की तैयारी की है. इस योजना को मंजूरी भी मिल चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है. उम्मीद है कि इसका परिचालन 30 सितंबर से शुरू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, वाराणसी रेलमंडल के सहायक वाणिज्य अधीक्षक डीके सिंह ने जून में वाणिज्यिक औचित्य की रिपोर्ट मांगी थी, जिसे स्वीकृति मल गई है.

11.75 करोड़ से विकसित हुआ थावे जंक्शन

बता दें कि थावे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11.75 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है. इसका उद्घाटन 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. उसी दौरान जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में लंबी दूरी की ट्रेनों का चलाने का आश्वासन दिया गया था.

छपरा-सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

जिसके बाद 19045/19046 छपरा-सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का परिचालन थावे जंक्शन से करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था.

सूरत-थावे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

19045 सूरत-थावे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 18:20 बजे छपरा से चलकर, मशरख होते हुए गोपालगंज रेलवे स्टेशन 20:20 बजे पहुंच जाएगी. यहां चलने के बाद यह 20:55 बजे थावे जंक्शन पहुंच जाएगी.

थावे-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

19046 थावे-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस थावे से 05:40 बजे चलकर, गोपालगंज 05:49 बजे पहुंचेगी. यहां से चलकर मशरख होते हुए यह ट्रेन छपरा 08:45 बजे पहुंचेगी.

30 सितंबर को हो सकता है उद्घाटन

वहीं, छपरा से सूरत के बीच ट्रेन की समय सारिणी पहले वाली ही रहेगी. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती है. 30 सितंबर को थावे जंक्शन पर इसके उद्घाटन समारोह की तैयारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दशहरा और छठ पर्व पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

वहीं दूसरी ओर, दशहरा-दिवाली और छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शेखपुरा होकर चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसमें दिल्ली से भागलपुर, हावड़ा से खातीपुरा, कोलकाता से लखनऊ और मलदाह टाउन से दिल्ली की ट्रेनें शामिल हैं. इस कड़ी में पहली ट्रेन बुधवार की सुबह दिल्ली से शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, शेखपुरा को पटना से सीधी रेल सेवा मिलने की संभावना है, जिसका परिचालन 29 सितंबर से शुरू किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में यहां 120 करोड़ से बनेगा संपर्क पथ, इस एनएच से होगी सीधी कनेक्टिविटी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel