ePaper

Bihar News: चुनाव बाद बिहार में हिंसा से तनाव, वोट देकर घर लौटते वक्त हमला

7 Nov, 2025 11:11 am
विज्ञापन
Attack while returning home after voting

पीड़ितों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी

Bihar News: गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की घटना घटी. पीड़ितों का आरोप है कि वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और भाजपा को वोट देने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है कि आरजेडी को वोट नहीं देने पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की गई है.

घटना में तीन जख्मी

पीड़ितों के अनुसार, वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बीजेपी को वोट देने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोग भी शामिल थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

एसडीपीओ ने क्या कहा

एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान समाप्त होने के बाद तीन स्थानों पर बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

आरजेडी समर्थकों पर हमला का आरोप

तीनों जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा शिकायत दी गई है, जिसमें आरजेडी समर्थकों पर हमला करने का आरोप है. एसडीपीओ ने कहा कि घायल व्यक्तियों से लिखित शिकायत ली जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

इस बीच, बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव की संभावित हार से हताश होकर उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बंगरा में संजीत मिश्रा, देवकुली में सुमन सिंह और बुचेया में दलित परिवार के सदस्य को पीटा गया. उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें