22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: चुनाव बाद बिहार में हिंसा से तनाव, वोट देकर घर लौटते वक्त हमला

Bihar News: गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की घटना घटी. पीड़ितों का आरोप है कि वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और भाजपा को वोट देने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है कि आरजेडी को वोट नहीं देने पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की गई है.

घटना में तीन जख्मी

पीड़ितों के अनुसार, वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बीजेपी को वोट देने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोग भी शामिल थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

एसडीपीओ ने क्या कहा

एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान समाप्त होने के बाद तीन स्थानों पर बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

आरजेडी समर्थकों पर हमला का आरोप

तीनों जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा शिकायत दी गई है, जिसमें आरजेडी समर्थकों पर हमला करने का आरोप है. एसडीपीओ ने कहा कि घायल व्यक्तियों से लिखित शिकायत ली जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

इस बीच, बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव की संभावित हार से हताश होकर उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बंगरा में संजीत मिश्रा, देवकुली में सुमन सिंह और बुचेया में दलित परिवार के सदस्य को पीटा गया. उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel