Bihar Crime: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव में बुधवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के 80 वर्षीय सेवानिवृत्त चौकीदार गोपाल चौधरी की अज्ञात हमलावरों ने सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार, वे रोज की तरह अपने घर के बाहर खाट पर सोए हुए थे. देर रात अपराधियों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और सिर पर कई वार कर उनकी जान ले ली. चेहरा मच्छरदानी से ढका था, जिससे किसी को संदेह नहीं हुआ.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की टीम
घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की. गुरुवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो लहूलुहान शव देखकर दंग रह गए. हत्या की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया. मृतक के पांच पुत्रों में चार बाहर नौकरी करते हैं जबकि बड़ा बेटा राधा चौधरी गांव में ही रहता है.
घटना की रात गांव में था जन्मदिन
घटना की रात गांव में एक बच्चे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में डीजे बज रहा था. शोर के कारण किसी को भनक तक नहीं लगी. फिलहाल हत्या के पीछे जमीन विवाद या पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ALSO READ: Murder In Bihar: खैनी लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 2 महीने पहले भाई का हुआ था मर्डर