Murder In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित एलपी शाही कॉलेज के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने पंसस पति संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मार कर हत्या कर दी. उनके साथ मौजूद गुड्ड सिंह भी गोलीबारी में जख्मी हो गये. दोनों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया. वहां पर पंसस पति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ दो विनीता सिन्हा अस्पताल पहुंच कर छानबीन की.
खैनी लेकर लौट रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार, पताही निवासी संजय चौधरी रात सवा नौ बजे के आसपास बुलेट से अपने दोस्त गुड्डू सिंह के साथ खैनी खरीद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में एलपी शाही गेट के समीप पीछे से बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. एक ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसके बाद संजय बाइक को तेजी से भगाने लगे. लेकिन, अपराधियों ने पीछा कर उनके पेट में दो गोली मार दी. वही गुड्डू को बांह में एक गोली लगी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गोलीबारी की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. संजय चौधरी की मां पैक्स अध्यक्ष और पत्नी रेखा देवी पंचायत समिति की सदस्य हैं.
बुलेट बाइक पर लगा था खून
गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी की छानबीन की. घटनास्थल पर संजय चौधरी का चप्पल पड़ा था. उनकी बुलेट बाइक की टंकी पर खून के धब्बे थे. संजय चौधरी के चचेरे भाई प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या 18 मार्च की रात कर दी गयी थी. इस हत्याकांड को पताही के बिट्ट ठाकुर ने अंजाम दिलाया था. वह अपने नवनिर्मित अपार्टमेंट में जाने के लिए रास्ता निर्माण को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी से जमीन मांग रहा था. इनकार करने पर बिट्ट ठाकुर ने आठ लाख की सुपारी देकर प्रोफेशनल शूटर से हत्या करवाई थी. पुलिस ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ निवासी दीपक कुमार सिंह व पारू थाना के जाफरपुर फुलवरिया निवासी अभिषेक कुमार पांडेय को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
एसपी का बयान
मामले को लेकर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के पताही में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति जख्मी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही इस मामले का उद्भेन कर लिया जायेगा.
ALSO READ: जरूरी खबर: बिहार सरकार ने वापस लिया आदेश, अब कर्मचारी और पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी