18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम बिहार पहुंची, 850 करोड़ के कैलिफोर्नियम की करेगी जांच..

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम बिहार के गोपालगंज में कैलिफोर्नियम होने के संदेह की जांच करने पहुंची है. कड़ी सुरक्षा के बीच कुचायकोट थाने में परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम जांच में जुटी हुई है.

गोविंद, गोपालगंज

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम रेडियो एक्टिव पदार्थ की बरामदगी की सूचना के बाद गोपालगंज पहुंची है. मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम पहुंच कर गोपालगंज में अपनी जांच शुरू कर दी है. कैलिफोर्नियम होने के संदेह की जांच के लिए यह टीम पहुंची है.गोपालगंज पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कुचायकोट थाने में परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें… Indian Railways: विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, यहां का सफर होगा आसान..

वहीं, बिहार एसटीएफ की जांच में यूपी का कनेक्शन भी सामने आया है. यूपी के कुशीनगर के खजांची कुशवाहा का नाम सामने आया है, जिसने तस्करों को रेडियोएक्टिव पदार्थ दिया था. फरार खजांची कुशवाहा के पास रेडियो एक्टिव पदार्थ कहां से आया, इसकी खुलासा के लिए पुलिस टीम यूपी में छापेमारी कर रही है.

बता दें कि शुक्रवार को गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने रेडियो एक्टिव पदार्थ को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से बरामद किया था.जिसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें