19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक घंटे की बारिश में डूबा फुलवरिया का बथुआ बाजार, दुकानों में घुसा गंदा पानी

फुलवरिया. प्रखंड का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में शुक्रवार की एक घंटे की बारिश से पूरी तरह जलमग्न हो गया.

फुलवरिया. प्रखंड का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में शुक्रवार की एक घंटे की बारिश से पूरी तरह जलमग्न हो गया. अचानक हुई तेज बारिश से बाजार की मुख्य सड़कें नदी जैसी नजर आने लगीं. दुकानों में नाले और बारिश का गंदा पानी घुस गया. इससे दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने आये ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश थमने के बाद बाजार में जलभराव और कीचड़ का ऐसा नजारा दिखा, मानो लोग किसी गंदे तालाब से होकर गुजर रहे हों. दुकानदारों का कहना है कि नाले की जर्जर स्थिति और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बारिश में यही हालात बन जाते हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में पानी भर जाने से उन्हें बाल्टी से पानी निकालना पड़ा. इस दौरान सामान भी खराब हुआ, जिससे व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बथुआ बाजार प्रखंड का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बाजार है, जहां रोजाना दर्जनों गांवों से लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन लगातार जलजमाव की समस्या से बाजार की रौनक फीकी पड़ गयी है. गंदे पानी और नाले की बदबू से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. दुकानदारों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को लिखित शिकायतें भी दी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि यदि शीघ्र नाले की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel