कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की इंद्रपट्टी मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर जा रहे एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित युवक के पिता इंद्रापट्टी गांव निवासी आफताब आलम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका बेटा आसिफ आलम गांव की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गांव के ही नसरुद्दीन मियां का 20 वर्षीय पुत्र अशरफ अली गाली-गलौज कर लात-मुक्का से मारने लगा तथा कमर से चाकू निकालकर मेरे पुत्र पर हमला किया. इतना ही नहीं, मेरे पुत्र के पॉकेट से 2170 रुपये छीन लिये तथा जान से मार देने की धमकी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

