गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव में बुधवार को बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक खैरटवा गांव के निवासी दिलीप महतो बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार दिलीप विदेश में रहकर कार्य करते थे और कुछ दिनों पहले ही घर आये थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि दिलीप महतो बुधवार को घर पर ही काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करेंट की चपेट में आ गये. करेंट लगते ही वह जोर से जमीन पर गिर पड़े. परिजनों ने शोर मचाया और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान ही दिलीप महतो की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का कहना है कि दिलीप महतो मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे. वह विदेश में रहकर परिवार की जिम्मेदारी संभालते थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों के बयान पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

