विजयीपुर. विजयीपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात मटियारी गांव में छापेमारी कर मवेशियों से भरी एक पिकअप गाड़ी जब्त की. पुलिस ने गाड़ी से एक बछड़ा एवं पांच गाय बरामद की हैं. बताया गया कि थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार मुसेहरी बाजार में वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मटियारी गांव में बुटाई साह अपने घर के बगल में पिकअप पर तस्करी के लिए मवेशियों को लाद रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तभी सामने से आ रही पिकअप को देख चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया. भागने के दौरान चालक की पहचान बुटाई साह के रूप में हुई. पुलिस पिकअप को थाना ले आयी, जहां जांच में पाया गया कि मवेशियों को क्रूरता से बांधकर लादा गया था. सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस मामले में पशु तस्कर बुटाई साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

