गोपालगंज. शहर के स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 30 सितंबर की शाम भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया. यह आयोजन पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का केंद्र बना रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त ललन सिंह, राजद अध्यक्ष दिलीप सिंह, लक्ष्मण, मनोज, मंटू और सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जागरण की शुरुआत प्रसिद्ध गायक विजय पांडेय ने गणेश वंदना से की. इसके बाद देवी मां की वंदना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. मंदिर प्रांगण और आसपास का क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से देर रात तक खचाखच भरा रहा. देवी की झांकी की शानदार प्रस्तुति दिलीप दुबे की टीम द्वारा की गयी, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये. ताल संगत में देवेन्द्र तिवारी, दीपक, संतोष, सोनू और रामकुमार का विशेष योगदान रहा. आयोजन स्थल पर देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज और जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

