हथुआ के मोहनपुरा व पेउली में पसरा मातमी सन्नाटा
Advertisement
दो बरातियों की मौत के बाद परिजन बेसुध
हथुआ के मोहनपुरा व पेउली में पसरा मातमी सन्नाटा हथुआ : सोमवार की सुबह छह बजे हुई हथुआ कुसौंधी मुख्य मार्ग पर फरहदवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जहां दो बरातियों की जान चली गयी, वहीं लगभग 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. […]
हथुआ : सोमवार की सुबह छह बजे हुई हथुआ कुसौंधी मुख्य मार्ग पर फरहदवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जहां दो बरातियों की जान चली गयी, वहीं लगभग 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मौके पर पहुंचे लोग घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि मृतक में मोहनपुरा गांव के परसन चौधरी तथा पेउली के बोलेरो चालक अजीत सिंह की मौत के बाद उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
पेउली गांव में बोलेरो चालक अजीत सिंह तथा मोहनपुरा गांव के परसन चौधरी के मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ जहां ब्रह्मा चौधरी के घर से गयी बरात को लेकर गांव में खुशी का माहौल था. वहीं कुछ चंद बाद परसन चौधरी की मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक 65 वर्षीय परसन चौधरी की पत्नी देवांती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.वहीं मृतक के दो बेटे शैलेश तथा पवन पिता की मौत के सदमे से उभर नहीं रहे हैं. मृतक के छह पुत्रियों में से चार पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि दो पुत्री कुंवारी हैं. दोनों की शादी के लिए पूर्व में परसन चौधरी लड़का देख रहे थे. मृतक इकलौता कमाउ सदस्य थे. वहीं मृतक के घर रिश्तेदारों व ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. है.
सदर अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही मची अफरातफरी : गोपालगंज. सुबह के 4.50 बजे थे सदर अस्पताल में घायलों को लेकर एंबुलेंस पहुंचा. हादसे की खबर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा को पहले ही मिल चुकी थी. डॉक्टरों की टीम पहले से मुस्तैद थी. इस बीच सिविल सर्जन भी पहुंच गये. घायलों का इलाज डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया.
मीरगंज के आलम अस्पताल में हुआ प्राथमिक इलाज : मीरगंज. बरात लौटने के दौरान कुसौधी रोड में हुई सड़क हादसे में घायलों को लेकर मीरगंज के आलम अस्पताल में गांव के लोग पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ. मरीजों के गंभीर होने के कारण अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल और गोरखपुर के लिए भेजा गया. इस दौरान आलम अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गयी. डॉक्टरों ने भी मरीजों का इलाज कर उन्हें रेफर कर दिया.
चार-चार लाख रुपये मिला मुआवजा : दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी गयी. एसडीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ राजेश कुमार तथा सीओ धर्मनाथ बैठा ने गैर प्राकृतिक आपदा के तहत चेक सौंपा. मौके पर स्थानीय मुखिया रामाजी साह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement