Advertisement
थावे-छपरा के बीच दौड़ी विशेष सवारी गाड़ी
थावे जंकशन पर समारोह के बीच रेलखंड का विधिवत शुभारंभ थावे : थावे-छपरा रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेन परिचालन शुभारंभ हो गया. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बटन दबा कर और थावे जंकशन पर कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने हरी झंडी दिखा विशेष ट्रेन को […]
थावे जंकशन पर समारोह के बीच रेलखंड का विधिवत शुभारंभ
थावे : थावे-छपरा रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेन परिचालन शुभारंभ हो गया. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बटन दबा कर और थावे जंकशन पर कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने हरी झंडी दिखा विशेष ट्रेन को छपरा के लिए रवाना किया.
बुधवार से इस रेलखंड पर दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह रेलखंड थावे से छपरा कचहरी के बीच 105 किमी की दूरी को जोड़ेगा. ट्रेनों के परिचालन से 27 हाल्ट और स्टेशनों के माध्यम से गोपालगंज और सारण के 23 लाख की आबादी को रेल यातायात की सुविधा मिली. इस दौरान वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये रेलमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 144 करोड़ की लागत से इस रेलखंड पर विद्युतीकरण करने की मंजूरी दी गयी है.
इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन से बिहार के विकास का रास्ता खुलेगा. पांच वर्षों के आंकड़े पर गौर करें, तो वर्तमान में बिहार के आवंटन की 226% बढ़ोतरी करते हुए रेलवे ने 3696 करोड़ का आवंटन दिया है, जिनमें 826 करोड़ रुपये विद्युतीकरण पर खर्च होंगे. 87 करोड़ यात्री सुविधा पर. बिहार और यूपी को सबसे अधिक लाभ पहुंचाना है. दोहरीकरण, नयी ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों की सुविधा, यात्रियों को एक से दो रुपये बोतल पानी उपलब्ध कराने जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काम किया जा रहा है. हम सभी मिल कर रेलवे के क्षेत्र में बिहार को विकसित करेंगे.
समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, जनक राम व ओमप्रकाश यादव, विधायक सुबास सिंह व मिथिलेश तिवारी, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, रेलवे के गोरखपुर जोन के महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी, डीआरएम एसके झा आदि मौजूद थे. समारोह का संचालन सीपीआरओ संजय यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement