सुरक्षा बढ़ी. अब थाना हाजत से लेकर सड़क तक ‘तीसरी आंख’ का पहरा
Advertisement
कैमरों से लैस हुआ टाउन थाना
सुरक्षा बढ़ी. अब थाना हाजत से लेकर सड़क तक ‘तीसरी आंख’ का पहरा गोपालगंज : अब टाउन थाना आधुनिक कैमरों से लैस रहेगा. थाना हाजत से लेकर कैंपस तक की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी. एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर थाने में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम तेजी से चल रहा है. कैमरा हाइरेज्यूलेशन […]
गोपालगंज : अब टाउन थाना आधुनिक कैमरों से लैस रहेगा. थाना हाजत से लेकर कैंपस तक की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी. एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर थाने में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम तेजी से चल रहा है. कैमरा हाइरेज्यूलेशन का लगाया जा रहा है, ताकि रात में भी थाना परिसर और आसपास की गतिविधियां अासानी से पता चल सके. दो दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम पूरा करना है. रविवार की शाम से कैमरा काम करने लगेगा. सीसीटीवी कैमरा वैसे स्थानों पर लगाये जा रहे हैं, जहां से सड़क, थाना गेट, कैंपस की मॉनीटरिंग किया जा सके. अलग-अलग हाइरेज्यूलेशन के कैमरे लगाये जा रहे हैं.
टाउन थाने में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी या पुलिसकर्मी गायब नहीं होंगे. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस अधिकारियों पर भी नजर रखी जायेगी. साथ ही आये दिन मिल रही वजीफा लेने की शिकायत भी दूर हो सकती है. थाने में आनेवाले हर शख्स की निगरानी कैमरे से की जायेगी. किस पुलिस अधिकारी से कौन लोग मिल रहे हैं, इसकी भी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
पहले से लगे कैमरे खराब : टाउन थाने में चार साल पहले भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. लेकिन, मरम्मती और रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके थे. कैमरा खराब होने के बाद उसे हटा दिया गया. एसपी ने दो दिन पहले थाने का निरीक्षण किया था जिसमें एएसआइ ड्यूटी से गायब मिले थे और उन्हें निलंबित भी किया गया था. इसके बाद एसपी ने टाउन थाना परिसर में आधुनिक कैमरा लगाने का आदेश दिया.
हर गतिविधि पर नजर
टाउन थाने की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है. जल्द ही अन्य थानों में कैमरा लगाने का काम शुरू होगा. कैमरा लग जाने से हाजत और थाना कैंपस की गतिविधियों की जानकारी अासानी से मिलेगी.
रविरंजन कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement