17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरायेदार करेंगे अपराध, ताे मकान मालिक होंगे जिम्मेवार

सख्ती . किरायेदारों की सूची नहीं देनेवाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी शराब की तस्करी व बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस किरायेदारों की वेरिफिकेशन करेगी. मकान मालिकों को किरायेदारों की डिटेल पुलिस को देनी है. गोपालगंज : आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी […]

सख्ती . किरायेदारों की सूची नहीं देनेवाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

शराब की तस्करी व बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस किरायेदारों की वेरिफिकेशन करेगी. मकान मालिकों को किरायेदारों की डिटेल पुलिस को देनी है.
गोपालगंज : आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है, तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं. किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है, तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जायेगी. एसपी रविरंजन कुमार ने अपराध व शराब की तस्करी पर काबू पाने के लिए सभी थानों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत पुलिसकर्मी भी किरायेदार व नौकरों का वेरिफिकेशन करने आपके घर पर जल्द दस्तक देंगे. किराये पर जहां लोग रह रहे हैं, उनका सत्यापन किया जायेगा.
जो लोग प्राइवेट संस्थान या घर में नौकरी कर रहे हैं, उनका भी सत्यापन होगा. मकान व दुकान स्वामी भी किरायेदारों के बारे में पुलिस को अवगत करायेंगे. एसपी ने कहा कि यदि कोई मकान स्वामी किरायेदार या वर्कर की जानकारी नहीं देता है, तो वह व्यक्ति भी उसके किसी घटना में शामिल होने पर जिम्मेवार माना जायेगा.
पुलिस अपने एरिया में ऐसे मकानों का डिटेल जुटायेगी, जहां पर किरायेदार हैं या फिर घरों में लोग काम कर रहे हैं. उनका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, घर में कितने सदस्य, सभी विवरण लिये जायेंगे. थानों को इस काम को जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है. शहर में कोई कहीं से भी आकर किराये का कमरा लेकर रहने लगता है. ऐसे में कई आपराधिक लोग भी किरायेदार के रूप में छिप जाते हैं. लोग बाहर से क्राइम कर यहां आते हैं. शहर में मजदूरी कर अपना जीवन बिताते हैं और पुलिस की नजर से बचे रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके पहले भी तत्कालीन एसपी विनोद कुमार ने किरायेदारों के वेरिफिकेशन के आदेश दिये थे.
यह कुछ दिनों तक चला, लेकिन उनके जाते ही यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गयी. इसके बाद यदि कोई नये किरायेदार की डिटेल देने आता, तो पुलिस दिलचस्पी नहीं लेती. धीरे-धीरे यह प्लान खत्म हो गया, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
पुलिस रखेगी जानकारी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर तरह से कार्रवाई कर रही है. बाहर से आकर किराये पर रहे लोगों की जानकारी पुलिस के पास रहेगी. इसको लेकर थानों को निर्देश दिया गया है.
रवि रंजन कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें