सीजेएम कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण
Advertisement
माला देवी को रिमांड पर लेगी पुलिस
सीजेएम कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में जेल गयी माला देवी को पुलिस रिमांड पर लेगी. नगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. रिमांड पर लेने के लिए आइओ ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस मंगलवार को ही अर्जी देने के लिए […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में जेल गयी माला देवी को पुलिस रिमांड पर लेगी. नगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. रिमांड पर लेने के लिए आइओ ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस मंगलवार को ही अर्जी देने के लिए कोर्ट में पहुंची, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अर्जी नहीं दी. माला देवी को इसके पहले माना देवी से पुलिस जान रही थी. लेकिन, आत्मसमर्पण किये जाने के बाद महिला आरोपित ने अपना नाम माला देवी कोर्ट में बताया था. महिला आरोपित माला देवी ने पिछले सप्ताह सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.
जमानत पर सुनवाई आज
आरोपित कैलाशो देवी की जमानत के लिए अधिवक्ता विनय कुमार मिश्र ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अर्जी दी. बुधवार को कोर्ट में जमानत के बिंदु पर सुनवाई होनी है. खजूरबानी से शराब बरामद होने के मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने जमानत के लिए अर्जी दी है.
क्या है खजूरबानी का मामला
नगर थाना क्षेत्र के खजूरबानी मोहल्ले में गत 15-16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से एक-एक कर 21 लोगों की मौत हो गयी थी. उत्पाद विभाग व पुलिस अधिकारियों की टीम ने खजूरबानी में छापेमारी कर भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की थी. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. सदर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने मौत मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, तो तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने शराब बरामदगी मामले में एफआइआर करायी थी. कांड में अबतक 15 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है.
किसी भी आरोपित को जमानत नहीं मिली है. तीन आरोपित आज भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, जिन पर अदालती कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement