Advertisement
नोटबंदी ने लगा दी स्वच्छ भारत मिशन पर ब्रेक
धीमी हो गयी शौचालय निर्माण की गति खुले में शौच से मुक्त नहीं हुईंं पंचायतें पंचदेवरी : नोटबंदी ने पीएम के स्वच्छ भारत मिशन पर ब्रेक लगा दिया है. पैसों के अभाव में लोगों ने शौचालय निर्माण का कार्य बंद कर दिया है. इसका वजह भी है. नोटबंदी ने लोगों की हालत खराब कर रखी […]
धीमी हो गयी शौचालय निर्माण की गति
खुले में शौच से मुक्त नहीं हुईंं पंचायतें
पंचदेवरी : नोटबंदी ने पीएम के स्वच्छ भारत मिशन पर ब्रेक लगा दिया है. पैसों के अभाव में लोगों ने शौचालय निर्माण का कार्य बंद कर दिया है. इसका वजह भी है. नोटबंदी ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. बैंक में रखे अपने पैसे ही लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं.
ऐसे में शौचालय निर्माण कौन कराये, मौलिक जरूरतों को ही पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं.
नोटबंदी के असर के आगे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगे हुए हैं लेकिन इस नोटबंदी के दौर में उनके प्रयास भी कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब पंचायतें कब खुले में शौच से मुक्त होंगी, यह कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि 22 सितंबर को प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर डीएम राहुल कुमार द्वारा वृहद चौपाल लगाये जाने के बाद कई पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य काफी तेजी से शुरू हुआ था. उन पंचायतों के कई वार्ड ओडीएफ भी हो गये थे.इसी बीच नोटबंदी की घोषणा हुई और शौचालय निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया.
कई पंचायतें खुले में शौच से मुक्त होने के कगार पर पहुंच चुकी थीं लेकिन नोटबंदी ने स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को अधर में लटका दिया.
फिलहाल की स्थिति के अनुसार नोटबंदी का असर रहने तक पंचायतों का खुले में शौच से मुक्त होने का लक्ष्य अभी भी दूर -दूर तक पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
लक्ष्य को जरूर पूरा किया जायेगा
नोटबंदी के बावजूद प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में लगा हुआ है. लक्ष्य को जरूर पूरा किया जायेगा.
बैजू कुमार मिश्र, बीडीओ ,पंचदेवरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement