मीरगंज : मछली पालनेवालों को केंद्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा यह अनुदान मछली पालन व उससे संबंधित कार्यों व उपक्रमों के लिए दिया जायेगा. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि नीली क्रांति योजना के अंतर्गत मछली उत्पादन से जुड़े कृषकों को केंद्र सरकार द्वारा यह छूट दी जायेगी.
इसके अतिरिक्त बिहार सरकार द्वारा भी 20 प्रतिशत टॉपअप अनुदान दिया जायेगा. मछली उत्पादन से जुड़े नये तालाब का निर्माण,आद्र भूमि का विकास, आद्र भूमि में अंगुलिकाओं का संचयन, जलाशय में मछली पालन, हैचरी निर्माण, फिश फीड मिल का अधिष्ठापन आदि के लिए यह अनुदान मछली पालक प्राप्त करेंगे. अनुदान प्राप्ति के लिए आवेदन अद्यतन राजस्व रसीद, एलपीसी, स्व हस्ताक्षरित फोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि सहित जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय में देना होगा.