10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटायी गयीं ठेले व खोमचे की दुकानें

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा गाड़ी चालकों को भी दी गयी वार्निंग दुकान हटवाते अधिकारी. गोपालगंज : शहर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चल पड़ा है. शनिवार को प्रशासन द्वारा सड़क पर लगी दुकानों को हटवाया गया. मिशन जुर्माना अभियान के तहत शनिवार को सदर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय की देखरेख […]

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

गाड़ी चालकों को भी दी गयी वार्निंग
दुकान हटवाते अधिकारी.
गोपालगंज : शहर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चल पड़ा है. शनिवार को प्रशासन द्वारा सड़क पर लगी दुकानों को हटवाया गया. मिशन जुर्माना अभियान के तहत शनिवार को सदर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय की देखरेख में थाना चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक उन सभी दुकानों को हटवाया गया, जो सड़क किनारे लगायी गयी थीं. लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में लगभग सौ दुकानें हटायी गयीं. हटायी गयी दुकानों में ज्यादातर ठेला और खोमचा वाले थे.
वहीं, बाइक लगाने वालों को भी कड़ी वार्निंग दी गयी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्पष्ट अल्टीमेटम दिया गया कि आइंदा दुकान लगाने पर दुकान जब्ती के साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. हटाये गये दुकानदारों का कहना था कि महज एक सड़क तक प्रशासन का अभियान सिमट कर रह गया है.
अब तक छह बार चल चुका है अभियान : शहर में 2014 जनवरी से अब तक मिशन जुर्माना अभियान छह बार चल चुका है. दो से तीन दिनों तक चलनेवाला यह अभियान महज चंद सड़कों तक दो से तीन दिन तक कारगर रहा है. जब-जब अभियान चला, उसके बाद सड़क पर अतिक्रमण में बढ़ोतरी हुई है.
इस बार भी शहर में यह चर्चा है कि यह अभियान कितने दिनों का?
यहां कभी नहीं चला अभियान
जादोपुर रोड में सबसे ज्यादा है अतिक्रमण
मौनिया चौक पर खड़ी होती हैं गाड़ियां
हॉस्पिटल गेट के सामने सड़क पर बना है अवैध स्टैंड
पोस्टऑफिस चौक से टेंपो स्टैंड हटाने में नाकाम रहा प्रशासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें