ऑटो पर सवार चार लोग घायल, सदर अस्पताल में भरती
Advertisement
वेदू टोला में ऑटो पलटा, चालक मरा
ऑटो पर सवार चार लोग घायल, सदर अस्पताल में भरती शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले का रहनेवाला था मृतक चंदन गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के वेदू टोला में ऑटो के पलटने से चालक की मौत हो गयी. वाहन पर सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज […]
शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले का रहनेवाला था मृतक चंदन
गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के वेदू टोला में ऑटो के पलटने से चालक की मौत हो गयी. वाहन पर सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. मृतक चालक नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी चंदन कुमार बताया गया. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजेंद्र नगर बस स्टैंड से ऑटो थावे स्टेशन पर यात्रियों को लेकर जा रही थी.
वेदू टोला के पास पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वाहन पर सवार वेदू टोला के सद्दाम हुसैन, चांद ज्योति, रोहित कुमार समेत चार लोग घायल हो गये. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. अस्पताल परिसर में पहुंचे परिजनों से पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement