30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर जिले में हाइअलर्ट

गोपालगंज : छठ पर्व को लेकर जिले के सभी थानों को हाइअलर्ट पर किया गया है. प्रशासन ने सभी छठ घाटों पर निगरानी शुरू कर दी है. छठ घाटों पर प्रशासनिक तैनाती कर दी गयी है. शहर के छठ घाटों पर जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात हो चुके हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में […]

गोपालगंज : छठ पर्व को लेकर जिले के सभी थानों को हाइअलर्ट पर किया गया है. प्रशासन ने सभी छठ घाटों पर निगरानी शुरू कर दी है. छठ घाटों पर प्रशासनिक तैनाती कर दी गयी है. शहर के छठ घाटों पर जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात हो चुके हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में चौकीदार और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे.

शहर और नगर पर्षद पंचायत के इलाके में सभी छठ घाटों को सीसीटीवी से कवर किया गया है. इसके अलावा प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार गश्त करेंगे. डीएम राहुल कुमार और एसपी रवि रंजन कुमार पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. छठपूजा को लेकर संवदेनशील घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. प्रशासन की तरफ से अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी गयी है.

कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग
छठपूजा को लेकर विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एसडीओ ऑफिस में जिला कंट्रोल रूम बनाया है, जबकि हथुआ अनुमंडल में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. इन जगहों से मॉनीटरिंग की जायेगी. कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस बल और इमरजेंसी से निबटने के लिए हर व्यवस्था उपलब्ध है.
आपात स्थिति में दें सूचना
डीएम 9473191278
एसपी 9431822991
डीडीसी 9431818364
अपर समाहर्ता 9473191279
एसडीओ सदर 9473191280
एसडीओ हथुआ 9473191281
एसडीपीओ सदर 9431800070
एसडीपीओ हथुआ 9431800069

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें